अद्धयात्म

इस नवरात्री में एक इलाइची रख दे इस जगह पर होगी आर्थिक तंगी दूर, घर आएगा पैसा ही पैसा

अक्टूबर महीने में कई बड़े व्रत-त्योहार आने वाले हैं। जिसमें दशहरा, नवरात्रि और करवा चौथ प्रमुख है। पूरे महीने लगभग 20 छोटे और बड़े तीज त्योहार होंगे। पितृ पक्ष के खत्म होने के बाद 10 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर हम 9 दिन इस नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करते हैं तो घर से आर्थिक तंगी का साया उठ जाता है। मां दुर्गा महालक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है। बिगड़े हुए काम बन जाते हैं।  इस के साथ साथ नवरात्रि में अगर आप कुछ उपाय करेंगे तो इससे आप अपने जीवन की काफी समस्याएं दूर कर सकते हैं।इस नवरात्री में एक इलाइची रख दे इस जगह पर होगी आर्थिक तंगी दूर, घर आएगा पैसा ही पैसा

तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह उपाए :

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं पैसों की समस्या आपको घेरे हुए है तो इसके लिए मां दुर्गा के सामने साथ इलायची और मिश्री का भोग लगाएं मां दुर्गा को इलायची और मिश्री का भोग लगाने से धन की सारी कमी दूर हो जाएगी।

यदि आप चाहते है की आप आर्थिक रूप से मजबूत रहे तो इसके लिए आप किसी निर्धन ,असहाय व्यक्ति या किन्नर को सिक्के का दान करें साथ ही उसे एक हरी इलाइची भी खिलाएं और यह काम आप कभी भी कर सकते है  जब भी आपको मौका मिले |इसके अलावा आप पाने पर्स में यदि एक इलाइची रखते है तो इससे बरकत होती है और आपको कभी भी धन की कमी नहीं होती |

यदि आपको अपने लिए के सुंदर ,सुशिल जीवनसाथ की तलाश है तो इसके लिए आप बृहस्पतिवार के दिन सुबह के समय 5 छोटी इलाइची ले और उसे पीले रंग के वस्त्र में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को  दान में दे ऐसा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी |

कई बार जातक के शुक्र के कमजोर होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इसके उपाय के लिए आप 2 बड़ी इलाइची ले और एक लोटा जल ले अब इस पानी में इस इलाइची  को डालकर उबाल ले और फिर इसी पानी को पाने नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान कर कर ले लेकिन इस दौरान पवित्रता का पूरा ध्यान रखें साथ ही आपको बता दे ये उपाय वाहनसुख  की प्राप्ति होगी साथ ही आपके सभी रोग ,कष्ट दूर हो जायेंगे |

यदि आप नौकरी में प्रमोशन चाहते है जो आपको बहुत दिनों से नहीं मिल रही है तो इसके लिए आप अपने तकिये के नीचे हरे रंग के कपड़े में एक इलाइची बांध कर रख ले तब उस तकिये पर सोये और सुबह होते ही उस इलाइची को किसी व्यक्ति को दान में दे दे |

यदि आपका पढाई में मन नहीं लगता या फिर आपके लाख कोशिशो के बावजूद भी आपके मार्क्स अच्छे नहीं आते परीक्षा में तो इसके लिए आप कुछ छोटी इलाइची ले और उसे दूध में उबाल कर किसी गरीब व्यक्ति को 7 सोमवार तक पान कराये |

इसके अलावा हमारे शास्त्रों में यह कहा गया है कि महालक्ष्मी ऐसे घर पर कभी निवास नहीं करती जहां पर साफ सफाई ना हो इसलिए नवरात्रि में शुरू से ही पूरे 9 दिन साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है मां दुर्गा को धुनी  की खुशबू बेहद पसंद है इसलिए नवरात्र में सुबह शाम लोबान गूगल में चंदन पाउडर मिलाएं और गोबर के कंडे को जलाकर घर में धूनी जरूर करें ऐसा करने से घर के कीटाणु नष्ट हो जाएंगे। घर में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बनेगा ।

Related Articles

Back to top button