जीवनशैली

इस नेचरल क्लींजर का क्या कहना, हफ्ते भर में ही बदल जाएगा चेहरा

tulsi-1425965444दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ बाजार से क्लींजर लाना छोड़ दीजिए। केमिकल रहित नेचरल क्लींजर घर में बनाइए। इस क्लींजर को लगाकर देखिए मात्र 7 दिन में ही मिलेगी ऐसी खूबसूरती कि खुद को पहचान नहीं पाएंगी। इस क्लींजर को बनाना बेहद आसान है। जानिए इसे कैसे तैयार करना है…

 स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग जरूर करना चाहिए। इससे स्किन साफ हो जाती है। वरना त्वचा पर मैल गंदगी जमा होने से मुहांसे होने लगते हैं और स्किन टोन बदल जाता है। बाजार से जो क्लींजर आप लाती हैं, उनमें केमिकल होता है। इससे नुकसान भी हो सकता है। बेहतर यही है कि होममेड नेचरल क्लींजर यूज करें।

तुलसी और कड़ी पत्ते से क्लींजर बना सकती हैं। यह एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होता है। तुलसी और कड़ी पत्ते मुहांसे से लडऩे में आपकी मदद करते हैं और साथ ही पिग्मेंटशन व एज-स्पॉट कम करते हैं। ये पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इनफ्लेमटरी होते हैं। मॉइश्चराइजिंग भी करते हैं। इसे लगाने से स्किन साफ-सुथरी होती है और निखरती है। इस क्लींजर को बनाने के लिए तुलसी और कड़ी पत्ता दोनों को पीसकर पेस्ट बना लें। सूखी पत्तियों का पाउडर भी तैयार कर सकती हैं। फिर दूध में भिगोकर चेहरा साफ करें।

क्लींजऱ बनाने का तरीका

7 करी पत्ते और तुलसी के पत्ते धो लें। आधा कप दूध उबालें और ठंडा होने दें। इस दूध में ये पत्ते मिलाकर आधा घंटा रख दें। इसे छान लें। होममेड फेशियल क्लींजर तैयार है। इससे चेहरे पर मसाज करें। कॉटन या रुई से साफ कर लें।

बाजार से क्लींजर लाना छोड़ दीजिए। केमिकल रहित नेचरल क्लींजर घर में बनाइए। इस क्लींजर को लगाकर देखिए मात्र 7 दिन में ही मिलेगी ऐसी खूबसूरती कि खुद को पहचान नहीं पाएंगी। इस क्लींजर को बनाना बेहद आसान है। जानिए इसे कैसे तैयार करना है…

 स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग जरूर करना चाहिए। इससे स्किन साफ हो जाती है। वरना त्वचा पर मैल गंदगी जमा होने से मुहांसे होने लगते हैं और स्किन टोन बदल जाता है। बाजार से जो क्लींजर आप लाती हैं, उनमें केमिकल होता है। इससे नुकसान भी हो सकता है। बेहतर यही है कि होममेड नेचरल क्लींजर यूज करें।

तुलसी और कड़ी पत्ते से क्लींजर बना सकती हैं। यह एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होता है। तुलसी और कड़ी पत्ते मुहांसे से लडऩे में आपकी मदद करते हैं और साथ ही पिग्मेंटशन व एज-स्पॉट कम करते हैं। ये पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इनफ्लेमटरी होते हैं। मॉइश्चराइजिंग भी करते हैं। इसे लगाने से स्किन साफ-सुथरी होती है और निखरती है। इस क्लींजर को बनाने के लिए तुलसी और कड़ी पत्ता दोनों को पीसकर पेस्ट बना लें। सूखी पत्तियों का पाउडर भी तैयार कर सकती हैं। फिर दूध में भिगोकर चेहरा साफ करें।

क्लींजऱ बनाने का तरीका

7 करी पत्ते और तुलसी के पत्ते धो लें। आधा कप दूध उबालें और ठंडा होने दें। इस दूध में ये पत्ते मिलाकर आधा घंटा रख दें। इसे छान लें। होममेड फेशियल क्लींजर तैयार है। इससे चेहरे पर मसाज करें। कॉटन या रुई से साफ कर लें।

Related Articles

Back to top button