इस पौधे को खाने से कभी नहीं होगी आपको खून कमी!
![इस पौधे को खाने से कभी नहीं होगी आपको खून कमी!](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/चने-की-खेती.jpg)
अकसर कई लोगों को खून की जरूरत पड़ जाती है. उसका एक बड़ा कारण हमारा खान-पान होता हैं. इसलिए आने वाले समय में हमारे साथ कोई ऐसी समस्या न आए. इसके लिए आप अपने आहार में क्यों न कुछ ऐसी चीजें खाएं, जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद हो. वहीं आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पौधा नहीं खून बनाने की मशीन कहा जाता है. हम जिस पौधे के बारे में बताने जा रहें हैं ये कोई बहुत महंगा पौधा नहीं है.
ज्यादातर इस पौधे से आप सभी वाकिफ होंगे. जिस पौधे की हम बात कर रहें हैं वो चना का पौधा हैं. बता दें कि चना का पौधा एक मात्र ऐसा पौधा है जो छोटे होने से बड़े होने तक हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है. तो आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या इस पौधे में जो खून बनाने की मशीन कहलाता हैं.
कैसे करें इसका प्रयोग
- जब चने का पौधा छोटा होता है तब इसकी ऊपर की कौपलें खानी चाहिए.
- जब पौधा और बड़ा हो जाए तब इसके साग की सब्जी खानी चाहिए.
- जब चना तैार हो जाये तब इसका होला खाना चाहिए.
- वहीं जब चना पूरा पक कर घर में आ जाए तो इसको दो मुट्ठी लेकर इसे उबाल कर खाएं.
खून बनाने की मशीन
चने को पानी में उबाल लें और फिर इस उबले हुए पानी को रोजाना पीने से खून की मात्रा शरीर में सामान्य से भी ज्यादा हो जाता है, और अगर आप इसका रोजाना नियमित रूप से प्रयोग करते है तो जीवन में खून की कमीं नहीं होगी और साथ ही डोनेशन की जरूरत पड़ जायेगी. इस उबलें हुए पानी को अपने बच्चों को जरूर पिलाएं.