अजब-गजबटॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

इस प्रदेश से पूरी तरह हटा अफस्पा

नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों को खास शक्तियां देने वाले कानून अफस्पा को मेघालय से पूरी तरह हटा दिया, जबकि अरुणाचल प्रदेश में इसे प्रावधानों में थोड़ी ढील दी है. गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘मेघालय के सभी इलाकों से 1 अप्रैल से अफस्पा पूरी तरह हटाया जा रहा है. वहीं अरुणाचल प्रदेश के 16 थाना क्षेत्रों में से अब यह केवल 8 में ही लागू रहेगा.’
इस बयान में साथ ही बताया गया कि सितंबर 2017 तक मेघालय का 40 फीसदी हिस्से में अफस्पा लागू था. हालांकि राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद मेघायल से इसे पूरी हटाने का फैसला लिया गया. हालांकि अरुणाचल प्रदेश के तीन पूर्वी जिलों तिरप, लोंगडिंग और चांगलांग में इस विशेष सैन्य कानून को छह महीने के लिए के लिए बढ़ा दिया गया है. ये जिले म्यांमार सीमा से सटे हैं. वहीं असम से सटे सात अन्य जिलों में पड़ने वाले आठ पुलिस थानों में इसे फिलहाल लागू रहेगा.

Related Articles

Back to top button