फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

इस बार 17 दिन ज्यादा चलेगी अमरनाथ यात्रा

amarnathजम्मू: अमरनाथयात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार खुशखबर है। इस साल यात्रियों को अमरनाथ यात्रा करने के लिए 17 दिन अधिक मिलेंगे। यदि श्राइन बोर्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आसान कर दे तो पिछले सालों में घटी यात्रियों की संख्या में करीब दो लाख का इजाफा हो जाएगा। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की अवधि 42 दिन से 59 दिन कर दी है। यात्रा 2 जुलाई से शुरू होगी, जो 29 अगस्त तक चलेगी। यूं तो श्राइन बोर्ड ने यात्रा के रजिस्ट्रेशन की तिथि 1 मार्च से कर दी है, लेकिन राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अभी तक डॉक्टर्स की लिस्ट ही तैयार नहीं की। इस कारण अभी तक रजिस्ट्रेशन ही शुरू नहीं हो पाए हैं।

इस बार पवित्र अमरनाथ गुफा में निर्मित हिमलिंग का आकार 22 फुट से भी अधिक होने का अनुमान है। डीसी अनंतनाग बशीर खान ने बताया कि अच्छी बर्फबारी से बाबा का यह आकार बना है। माना जा रहा है कि विशाल आकार के कारण हिमलिंग इस बार बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न होने तक विलुप्त नहीं होगा। भारी बर्फबारी और गर्मी का मौसम देर से शुरू होने की वजह से इस बार भव्य आकार में बाबा बर्फानी अपने भक्तों को दर्शन देंगे।  अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की पहली टीम इसी सप्ताह पवित्र गुफा का दौरा कर लौटी है। श्राइन बोर्ड सूत्रों ने भी बताया कि पिछली बार से इस बार शिवलिंग बहुत बड़ा बना है। अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से शुरू हो रही है। फिलहाल, प्रशासन ने मौसम सुधरने के साथ ही दोनों ट्रैकों को साफ करने का काम शुरू करवा दिया है। पवित्र अमरनाथ गुफा में बर्फबारी पर ही प्राकृतिक शिवलिंग का आकार निर्भर करता है।  सर्दी के शुरुआत में बर्फबारी न होने से यह आशंका जताई जा रही थी कि इस बार कम आकार का शिवलिंग बनेगा, लेकिन बाद के दिनों में जमकर हुई बर्फबारी से शिवलिंग के भव्य आकार का होने की उम्मीद जगी। अमरनाथ गुफा तक पहलगाम तथा बालटाल के रास्ते पहुंचा जा सकता है। अप्रैल अंत तक बर्फबारी होने के चलते इन मार्गों की सफाई नहीं हो सकी थी। दोनों ट्रैक की सफाई के साथ ही चंदनबाड़ी तक सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button