इस बियर स्पा में पीने के साथ-साथ बियर में नहाने का भी मजा लेते हैं लोग
आज तक आपने कई तरह के स्पा के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको आज स्पेन के ग्रनाडा शहर में खुले एक स्पा के बारे में बता रहे हैं जिसकी हर जगह चर्चा हो रही हैं. यहां पर पहला बियर स्पा हूला है जहां कस्टमर्स बियर के टब में नहाते हुए बियर पीने का लुत्फ उठाते हैं. जी हाँ… आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बियर ऐंटिऑक्सिडेंट्स और विटामिन बी से भरपूर होती है और ये आपकी स्किन और बालों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है.
इसके अलावा यूरोप में भी बियर स्पा काफी मशहूर हैं और लोग यहाँ अक्सर आकर अपना तनाव कम करते और आराम करने के मकसद से यहां आते हैं. हम आपको इस बीयर स्पा के बारे में कुछ खासियत बता रहे हैं. इन दिनों की तरह चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में भी मशहूर और सबसे चर्चित बियर स्पा है जिसका नाम है स्पा बियरलैंड. ये स्पा चार्ल्स स्क्वायर से कुछ दूर बना हैं और ये बियर स्पा अपने सभी मेहमानों को सौना बाथ के सेशंस के साथ प्रसिद्ध क्रुसोविस बियर का भी मजा लेने का अवसर देता है.
इस बियर स्पा की एक और खासियत है कि यहां के स्पा में मौजूद ओक से बने कलात्मक बाथ टब भी हैं. जी हाँ… ऐसा ही एक और जाना पहचाना नाम है चेक गणराज्य के ही हाराकोव बियर स्पा का जो दुनियाभर में मशहूर हैं. ये जगह की अपनी ही एक अलग पहचान है. यहां पर लोगों को बियर स्नान का पूरा प्रभाव देने के लिए 36 डिग्री के तापमान पर प्राकृतिक पर्वतीय जल के साथ 5 लीटर लाईट बियर और 5 लीटर डार्क बियर का मिश्रण भी प्रदान करते हैं. अब तो सभी बियर प्रेमियों का मन यहाँ जाने का जरूर कर रहा होगा.