इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी: ब्याज दरों में हुई कटौती…
एचडीएफसी से ऋण लेने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने ब्याज दर में 0.10 फीसद की कटौती की है। आवास वित्त कंपनी HDFC ने यह कटौती अलग-अगल परिपक्वता अवधि के खुदरा ऋणों के ब्याज पर की है। यह कटौती नए ग्राहकों के लिए तो लागू होगी ही, साथ ही इसका फायदा मौजूदा ऋण ग्राहकों को भी मिलने वाला है।
एचडीएफसी ने एक बयान में कहा, ’30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर 8.60 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। महिला ग्राहकों के लिए यह दर 8.55 प्रतिशत होगी। यह ब्याज कटौती मौजूदा ग्राहकों के लिए भी होगी।’
एचडीएफसी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर 8.85 फीसदी ब्याज लिया जाएगा। महिला ग्राहकों के लिए यह दर 8.80 फीसदी होगी।
इससे पहले पिछले महीने जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने अलग-अलग परिपक्वता अवधि के ऋणों पर ब्याज दर में 0.05 फीसद की कमी की थी। साथ ही एसबीआई ने एक साल के कर्ज पर ब्याज दर को 8.45 फीसद से कम करके 8.40 फीसद कर दिया था।