इस बैंक ने FD पर ब्याज दरों में फिर की कटौती, जानिए नई दरें…
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आज 2 अगस्त 2019 से कुछ चुनिंदा मैच्योरिटीज पर एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। पीएनबी ने 7-14 दिन, 15-29 दिन, 30-45 दिन, 46-90 दिन और 91-179 दिनों के मैच्योरिटी पीरियड के लिए ब्याज दरों को 50 आधार अंकों तक कम कर दिया है। बैंक ने 2 करोड़ से अधिक की एफडी पर सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर 5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.5 फीसदी रखी है।
पीएनबी द्वारा ब्याज दरों में यह कटौती इस महीने 7 तारीख को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से ठीक पहले की है। बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर को 6.25 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है। हालांकि, 180 दिनों से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर अपरिवर्तित 6.25 फीसदी रखी गई है।
271 दिनों से लेकर एक साल से पहले मैच्योर होने वाली जमा के लिए बैंक ने ब्याज दरों को 20 आधार अंक कम किया है। इन जमाओं पर अब ब्याज दर 6.30 फीसदी रहेगी। 333 दिनों के लिए, बैंक ने ब्याज दरों को 6.75 फीसद से घटाकर 6.30 फीसद कर दिया है।
एक साल में मैच्योर होने वाली जमा के लिए पीएनबी ने ब्याज दरों में 5 आधार अंकों की कटौती की है। बैंक अब 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर करेगा। वहीं, 444 दिनों और 555 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा के लिए पीएनबी ने ब्याज दरों में 10 फीसदी अंकों की कमी की है। अब बैंक इन जमाओं पर 6.75 फीसदी4 ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। इससे पहले बैंक ने 1 जुलाई 2019 को ब्याज दरों में बदलाव किया था।