जीवनशैली

इस बड़ी खामी की वजह से 1 महीने देरी से लॉन्च होगा 6.1 इंच LCD डिस्प्ले वाला iPhone

अमेरिकी टेक कंपनी एपल इस साल सितंबर में होने वाले इवेंट में तीन नए iPhones लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन एपल इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 6.1 इंच डिस्प्ले वाला iPhone एक महीने देरी से लॉन्च हो सकता है। अगर इस रिपोर्ट की माने तो एपल अपने iPhone के दोनों मॉडल सितंबर में लॉन्च करेगी, लेकिन 6.1 इंच डिस्प्ले वाला iPhone की लॉन्चिंग अक्टूबर में हो सकती है और ऐसा LCD डिस्प्ले की वजह से हो सकता है।

इस बड़ी खामी की वजह से 1 महीने देरी से लॉन्च होगा 6.1 इंच LCD डिस्प्ले वाला iPhoneदरअसल iphone में लगने वाले LCD 6.1 इंच डिस्पले वाले के लिए एपल ने LG से पार्टनरशिप की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, LCD स्क्रीन में LED बैकलाइट लीकेज की समस्या आ रही है, जिस वजह से इसके प्रोडक्शन का काम अटका हुआ है। हालांकि, 5.8 इंच और 6.5 इंच वाले iPhone मॉडल में कंपनी OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर रही है, जिस वजह से इनकी लॉन्चिंग तय वक्त के मुताबिक सितंबर में ही होगी।

आपको बता दें कि टेक रिपोर्ट्स के मुताबिर, 6.1 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल को कंपनी iPhone X SE के नाम से लॉन्च कर सकती है, जो iPhone SE को रिप्लेस करेगा। अगर इसकी कीमत की बात करे तो बाकी दोनों मॉडल के मुकाबले ये काफी कम होगी।

वहीं OLED स्क्रीन के साथ एक मॉडल 5.8 इंच का आएगा जिसे iPhone X2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जबकि तीसरा मॉडल प्रीमियम के साथ 6.5 इंच की OLED स्क्रीन होगी और इसे iPhone X Plus के नाम से उतारा जा सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम मॉडल में 4GB रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि पिछले साल कंपनी ने iPhone X लॉन्च किया था, उसमें 3GB रैम दी गई थी और ये पहली बार होगा जब कंपनी अपने किसी मॉडल में 4GB रैम देगी। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इसके बाकी दोनों मॉडल्स में 3GB रैम ही दी जा सकती है। उसके बाद ही ही ये नए मॉडल्स iOS 12 के साथ लॉन्च होंगे।

क्या हो सकती है इनकी कीमत?

अगर रिपोर्ट की मानें तो आई मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट के अनुसार 6.5 इंच वाला प्रीमियम मॉडल सबसे महंगा हो सकता है, जिसकी कीमत 900 डॉलर (करीब 61 हजार 855 रुपए) से लेकर 1000 डॉलर (करीब 68 हजार 700 रुपए) के बीच हो सकती है।

वहीं 5.8 इंच और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले iPhones की कीमत 600 से 700 डॉलर तक हो सकती है, जो भारतीय करंसी के हिसाब से 41 हजार 240 रुपए से लेकर 48 हजार 100 रुपए तक हो सकती है।

 

Related Articles

Back to top button