अजब-गजब

इस मंदिर में बर्फ से बने 40 फुट ऊँचे शिवलिंग की झरना करता है अभिषेक

नई दिल्ली : महादेव का एक मंदिर जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल सोलंग में है और इस मंदिर को अंजनी महादेव के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में प्रकृति खुद शिवलिंग का अभिषेक करती है। मंदिर में एक शिवलिंग स्थापित है जिसके ठीक ऊपर सैकड़ों फुट की ऊंचाई से झरने का पानी गिरता है।

सर्दियों में इस मंदिर का नजारा और भी मनमोहक हो जाता है। हजारों फुट की ऊंचाई से जो पानी शिवलिंग पर गिरता है, वो उसी पर जमने लगता है और बर्फ से बने विशाल शिवलिंग का रूप ले लेती है। इन दिनों अंजनी महादेव के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

अंजनी महादेव के मंदिर मे तापमान शून्य से नीचे होते ही शिवलिंग के आकार में तेजी से बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है और लगातार शिवलिंग का आकर बढ़ रहा है। पर्यटन कारोबारी बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से अंजनी महादेव में पर्यटक श्रद्धालुओं की तादात बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button