इस महिला ने अपनी 3 नवजात बेटियों के नाम में जोड़ा GST
SURAT: इस साल मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी कानून से प्रेरणा लेते हुए सूरत के रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में जन्मी तीन बेटियों के नाम से GST शब्द जोड़ा है। दरअसल, तीनों के नाम कुछ इस प्रकार रखे गए हैं कि उनके नामों की शुरुआत GST से होती है।
बच्चों की मां कंचन पटेल ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के जीएसटी कानून से प्रेरणा लेते हुए अपनी बेटियों का नाम G-गरावी, S- सांची और T-तरावी रखा है। कंचन पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के एक देश, एक कर यानी GST से मैं बहुत प्रभावित हूं इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम GST रख दिया।
10वीं पास के लिए ‘इस बैंक’ में नौकरी, 35 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन
आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई मोदी सरकार के एक देश, एक कर व्यवस्था से प्ररित हुआ हो और अपने बच्चों का नाम GST रख दिया हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक परिवार ने अपनी नवजात बेटी का नाम GST रखा था।
आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई मोदी सरकार के एक देश, एक कर व्यवस्था से प्ररित हुआ हो और अपने बच्चों का नाम GST रख दिया हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक परिवार ने अपनी नवजात बेटी का नाम GST रखा था।