इस महिला ने पोकेमॉन गो के लिए ने छोड़ दी नौकरी
लंदन। दुनिया में आजकल पोकेमॉन गो का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम यह है कि लोग अपने रिलेशन और नौकरी तक छोड़ रहे हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला ब्रिटेन में सामने आया है।
यहां एक 26 वर्षीय सोफिया पेड्राजा ने पोकेमॉन गेम खेलने के लिए नौकरी छोड़ दी। इसके पीछे उसका मानना था कि वह गेम के जरिये ज्यादा आमदनी कर सकती है। वह फुल टाइम पोकेमॉन प्लेयर बनने वाली पहली ब्रिटिश बन गई है।
उत्तरी लंदन के हाई बर्नेट की रहने वाले सोफिया पेड्राजा ने कहा कि मैंने जब इस गेम को डाउनलोड किया तो मुझे तुरंत लगा कि इससे पैसा बनाया जा सकता है। इस गेम को एक स्तर पर ले जाकर उसे ईबे पर दूसरे लोगों को बेचा जा सकता है।
अभी तक वह बच्चों को संगीत, गणित और अंग्रेजी पढ़ाकर हर महीने दो हजार पाउंड (करीब दो लाख रुपए) की आमदनी करती थी। वह स्मार्टफोन आधारित इस गेम को रोजाना 18 घंटे तक खेलती है।
चीन की सेना ने किया आगाह
हांगकांग में तैनात चीन की सेना ने लोगों को आगाह किया है कि वे पोकेमॉन गो खेलने के दौरान उसके परिसरों से दूर रहें। पुलिस ने भी शहर के लोगों को गेम खेलते समय सचेत रहने को कहा है।
पोकेमॉन गो खेलने वाले बने निशाना
अमेरिका के लॉस वेगास में पोकेमॉन गो खेल रहे लोगों को लुटेरों ने निशाना बनाया। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग में दो लोग घायल हो गए।