इस महिला ने सैनिको के लिए किया ऐसा काम, जानकर आप भी करेंगे नाज
आप सभी अवगत ही होगें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए कायराना आतंकी हमले के पश्चात पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुये कई महत्वपूर्ण फैसले लेते हुये पाकिस्तान को सदमे में डाल दिया है। वहीं इस हमले में शहीद हुये 44 जवानों को देख पूरा देश गमगीन है। इस बीच टीवी पर देखे श्हीदों के पार्थिव शरीर, एक महिला ने कंगन बेच 13 लाख रूपये दान दिये।
आपको बता दें कि जिस महिला की आज हम बात कर रहे है वह प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल किरण झागवाल है, जिन्होंने पुलवामा आंतकी हमले में जान गवांने वाले 44 सीआरपीएफ जवानों के परिवार की सहायता हेतु 1,38,387 रूपये धानमंत्री राहत कोष में दान किए, किरण झागवाल ने बताया की पुलवामा हमले के बाद जब शहीदों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों के पास पहुंचे और उन्होनें शहीदों की पत्नियों को रोते हुए टीवी पर देखा तो उन्हें बहुत दुख हुआ। प्रिसिंपल ने बताया कि उन्हें यह लगने लगा की आखिर वो इन महिलाओं के लिए क्या कर सकती हैं और तभी उन्होनें अपने सोने के कंगन बेचने का फैसला किया, इन सोने के कंगनों को बेचने के बाद जो पैसे जमा हुए, उसे उन्होनें पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार वालों के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर किया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्त के अतिरिक्त किरण झागवाल ने बताया कि हमारा देश 130 करोड़ आबादी वाला देश है, अगर देश का हर परिवार अपनी ओर से एक रुपया का भी दान करे, तो उन शहीदों के परिवार वालों के लिए बहुत पैसे जमा हो जाएंगे, उन्होनें बताया कि जो कंगन उन्होंने शहीदों के लिए दान किए, दरअसल वो उनके पिता ने उन्हें तोहफे में दिये थे, उन्होनें अपने स्कूल में 2 मिनट का मौन भी रखा और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।