

शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता दिसंबर में लागू होने की पूरी संभावना है। ऐसे में जो प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं उसके उद्घाटन की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
मुख्यमंत्री को विभिन्न परियोजनाओं के पूरा होने की जानकारी देते हुए उद्घाटन के लिए समय की मांग की जा रही है। पुलिस आधुनिकीकरण के लिहाज से महत्वाकांक्षी स्कीम यूपी-100 व 302 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री ने समय दे दिया है। यूपी-100 का शुभारंभ 19 नवंबर को होगा।