फीचर्डराष्ट्रीय

इस मामले में केजरीवाल ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात

kejriwal_rajnath_759दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: दिल्ली में उपराज्यपाल और आप सरकार में टकराव के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ विचार-विमर्श किया। यह बैठक 20 मिनट चली। इसके एक दिन पहले ही उपराज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर गृहमंत्री से मुलाकात की थी।सूत्रों ने कहा कि समझा जाता है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आेमप्रकाश चौटाला को पैरोल तथा एक भवन के निर्माण के लिए भाजपा को जमीन का आवंटन जैसे मुद्दों पर जंग तथा आप सरकार के बीच टकराव पर भी की बैठक में चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी आरोप लगाती रही है कि चौटाला के लिए पैरोल के मामले में जंग ‘‘विशेष दिलचस्पी’’ दिखा रहे हैं।उपराज्यपाल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि पैरोल की याचिका पांच अक्तूबर को ही खारिज कर दी गई थी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल के लिए चिह्नित जमीन भाजपा को पार्टी कार्यालय बनाने के लिए आवंटित किए जाने का जंग पर आरोप लगाया और कहा कि उपराज्यपाल किस वजह से एेसे कदम उठाने के लिए ‘‘बाध्य’’ हुए। हालांकि उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दावा किया कि ‘‘नर्सरी स्कूल’’ के बदले पार्टी कार्यालय के लिए जमीन के उपयोग में बदलाव ‘‘उचित प्रक्रिया’’ के अनुरूप किया गया है। आपको बता दें कि ओपी चौटाला शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में इन दिनों जेल में हैं।

Related Articles

Back to top button