किसी पुराने बर्तन को अगर आप बाजार में बेचने जाते हैं तो उसकी कीमत आपको ज्यादा नहीं मिलती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बर्तन के बारे में बताने जा रहें हैं जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।
पुराने रजवाड़े बर्तनों की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जाती है लेकिन उसकी कीमत करोड़ों में हो जाएगी इसका अंदाजा किसी भी शख्स के लिए लगाना मुश्किल है। लेकिन हाल ही में हांगकांग में एक ऐसी कटोरी बिकी है जिसकी कीमत 248 करोड़ रुपये है।
ये कटोरी चीन के सांग राजवंश के दौर की थी जिसकी हाल ही में नीलामी की गई। हालांकि इस कटोरी को किसने खरीदा है उसके नाम को उजागर नहीं किया गया है। इस नीलामी को करने वाले सोथबे ने बताया कि इस चीनी बर्तन की कटोरी को बिकने में महज 20 मिनट का ही समय लगा।
कटोरी की बोली फोन पर लगाई गई और उनका एक साथी नीलामी वाली जगह पर भी मौजूद था। इस कटोरी का आकार 13 सेंटीमीटर का है। ये नीले हरे रंग की है। नीलामी के दौरान बोली की शुरुआत 10.2 मिलियन डॉलर से हुई थी जो 248 करोड़ पर जाकर रुकी।