अद्धयात्म

इस मुहूर्त में करें नवरात्र घटस्थापना, मां दुर्गा दूर करेंगी हर बाधा

4-1443821801एजेन्सी/  8 अप्रेल 2016 से चैत्र नवरात्र हैं। शास्त्रों के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को घट स्थापना प्रात:काल में ही करना श्रेष्ठ माना गया है। चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग में घटस्थापना वर्जित बताया गया है। 

प्रतिपदा को सुबह 10.40 बजे तक वैधृति योग रहेगा। ऐसे में घट स्थापना अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12.04 से 12.54 बजे तक करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। 

वैधृति योग के बाद सुबह 10.40 से 10.55 बजे तक अमृत के चौघडि़ए व दोपहर 12.29 से 2.03 बजे तक शुभ के चौघडि़ए में भी घट स्थापना शुभ रहेगा। 

9 अप्रेल को द्वितीया तिथि सुबह 9.23 बजे तक ही रहेगी। इसके बाद पूरे दिन तृतीय तिथि ही रहेगी। इसके चलते गणगौर का पर्व 9 को ही मनाया जाएगा। 16 दिन से ईसर व गौरी माता की पूजा कर रही स्त्रियों की अर्चना इसी दिन सम्पन्न होगी। इससे पहले नवरात्र घट स्थापना के दिन सिंजारा मनाया जाएगा। 

 

Related Articles

Back to top button