इस राखी मन में आत्मविश्वास पैदा करें, जाने भाई बहनो से जुड़ी कुछ खास बातें
नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्याेहार हर बहन के लिए बेहद खास हाेता है। बल्कि भार्इ भी इस त्याेहार पर अपनी बहनाे के लिए कुछ खास करने के बारे में साेचते हैं। रक्षाबंधन बार्इ बहनाे के प्यार का बेहद खास आैर विशेष पर्व है। आज समय के साथ राखी के “डिजाइन” से लेकर कपड़े और गिफ्ट तक के ट्रेंड में काफी बदलाव आ गए हैं। कुछ नहीं बदला तो वो है बहन और भाई का अटूट प्यार। हालांकि इस बदलते वक्त के साथ क्यों न इस राखी हर भाई अपनी बहन को कोई ऐसा उपहार दें, जिससे न केवल उनकी सोच बल्कि उसके जीने के तरीके में भी काफी बदलाव आ जाए।
तो चलिए आज हम ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप अपनी बहन को गिफ्ट दे सकते हैं| जिसे अपनाकर उनकी जिंदगी निखर सकती हैं। बहन को बनाएं मजबूत : घर में ऐसे कई मौके आते हैं, जब बहनें अपने परिवार से इमोशनल सपोर्ट चाहती हैं| फिर चाहे बात कोई भी क्यों न हो। इसलिए आपको चाहिए बहन को एहसास दिलाएं कि जितना सहयोग उसे आपसे चाहिए, आपको भी उसके साथ की उतनी ही जरूरत है। मार्शल आर्ट्स के क्लासेज ज्वॉइन कराये: अक्सर ऐसा देखा गया है, कि भाई अपनी बहनों को काफी कमजोर मानते हैं। रात में अकेले न जाना, कोई कुछ कहे तो जवाब न देना, बाहर जा रही हो तो अंजान लोगों से बात न करना, कुछ ऐसे ही शब्द हैं| जो भाई अपनी बहनों को कहते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार आप अपनी बहन को शारीरिक रुप से मजबूती दें। अक्सर ऐसा देखा जाता है, कि घर में बहनों को स्पेस दिया जाए ताकि वो अपनी हर बात को मां के अलावा अपने पिता और भाई से भी उतनी ही आसानी से कह सकें। जब भी घर में किसी बात की राय या फिर फैसला लेने की होती है| तो अक्सर भाई अपनी बहनों को फैसले लेने में सक्षम नहीं समझते। लेकिन इस बार बहनों को चाहिए कि, वो अपने भाइयों के साथ-साथ पूरे परिवार को इस बात को समझाए कि वो फैसले लेने में उतनी ही सक्षम है। अक्सर ऐसा देखा जाता है, कि बहनों को किसी भी काम से बाहर जाना होता है| तो वो अपने भाई की तरफ टकटकी लगाएं देखती रहती हैं| उनके मन में बस यही होता है, कि उनका भाई उन्हें ड्रॉप कर दें। अगर आपकी बहन भी कुछ ऐसा ही सोचती है, तो आप इस राखी उनके मन में आत्मविश्वास पैदा करें।