अन्तर्राष्ट्रीय

इस राजपूत परिवार से काँपता हैं पूरा पाकिस्तान, नामुमकिन लगता है….तो पढ़े पूरी खबर

नमस्कार दोस्तों…आप तो जानते ही होंगे कि पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है। जहां हिन्दुओं की आबादी नहीं के बराबर है। वहां हिन्दु 1% से भी कम है और साथ ही साथ पाकिस्तान सरकार उन लोगों के साथ भी बहोत बुरा वर्ताव करती है। इन लोगों पर कोई भी काम करने के लिए जबरदस्ती से दबाव बनाया जाता है।

आप को बता दें कि इन हिन्दुओं पर मजहब बदलने तक का जो डाला जाता है। ऐसे में कोई भी हिन्दु परिवार का वहां साधारण जीवन जीना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है। लेकिन आप को बता दें कि वहां एक राजपूत परिवार अपनी पूरी शान-शौकत और दबंगगिरी से रहता है।

जी हां हम इस आर्टिकल में राणा हमीर सिंह की बात कर रहे है। जो कि पाकिस्तान में राजाओ की तरह जीता है। कहा जाता है कि ये पाकिस्तानी सिंध के ताहता पर राज करते है जो कि लगभग 22,000 किलोमीटर का एरिया है। हालांकि इनकी हुकूमत यहीं पर नहीं चलती बल्कि पाकिस्तान के बहुत से बार्डर एरिया में चलती हैं।

इस के पीछे वजह कुछ यूं है कि किला जहाँ अकबर का जन्म हुआ था वह उमेरकोट फॉट इनके परदादा राणा प्रसाद ने मुगलों से जीता था और आज ये इनकी रियासत हैं राणा हमीर के पिता राणा चंद्र सिंह एक बहुत जाने-माने पाकिस्तान के पॉलिटिशियन थे और ये केंद्र मंत्री भी रहें हैं ये 7 बार सांसद रह चुके हैं पर इन्होंने बी.बी.पी को छोड़कर अपनी खुद की पार्टी बनाई थी जिसे पाकिस्तान हिन्दू पार्टी कहाँ जाता हैं।

पर 1990 में इनके देहांत के बाद राणा हमीर को इनकी रियासत का राजा बनाया गया ये भी काफी प्रसिद्ध पॉलिटिशियन हैं ये हमेशा अपने राज्य के लोगों को प्रजा से ज्यादा अपना परिवार मानते हैं ये हिन्दुओं और मुस्लिमों दोनों ही ल़ोगों की जिदंगी बेहतर करने के लिए काम करते हैं जिनके वजह से यहाँ के हिन्दु और मुस्लिम इनकी बहुत इज्ज़त करते हैं।

Related Articles

Back to top button