अजब-गजब

इस राज्य में पालतू कुत्तों को बाघ के रंग में रंगा जा रहा, वजह जानकर हो जायेगे हैरान

हमारे देश में अजीब और हैरान कर देने वाली खबरें अक्सर तूल पकड़ लेती है। भारत में किसानों की हालत किसी से छिपी नहीं है। प्राकृतिक आपदाओं से लेकर जंगली जानवरों से बचाते हुए अपनी फसल को किसी न किसी तरह से बचाते हैं। समस्याएं कितनी भी बड़ी हों भारतीय किसान अपने दम से जूझते नजर आते हैं।

बाघ के रंग में रंगे जा रहे है पालतू कुत्ते:

कर्नाटक में कॉफी और सुपारी की फसल को बंदरों से बचाने के लिए एक हैरान कर देने वाला तरीका ढूंढ़ निकाला है। शिवमोगा जिले के किसानों ने अपने पालतू कुत्तों को रंग से बाघ में बदल दिया है। नलूरू गांव के रहने वाले श्रीकांत गौड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्तों को बाघ में बदल दिया है।

पीछे है बड़ी वजह:

इससे पहले उन्होंने बाघ जैसे खिलौनों का भी इस्तेमाल किया था लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने बताया कि गोवा से उन्होंने बाघ की तरह वाले खिलौने मंगाए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद उनका कलर हल्का पड़ गया और बंदर फिर से वापस आ गए, सारी फसल खराब कर दी। इसके बाद फिर पालतू कुत्तों को बाघ की तरह रंगने का तरीका ढूंढ़ा गया।

Related Articles

Back to top button