राष्ट्रीय

इस लड़की ने आईक्‍यू में आइंस्‍टीन और स्‍टीफन हॉकिंग को पछाड़ा

Indian-origin-girl-जमशेदपुर. झारखंड भारतीय मूल की 11 वर्षीय काश्मीया वाही ने आईक्यू लेवल के मामले में प्रसिद्ध वैज्ञानिकों एल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को भी पीछे छोड़ दिया है.

आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है. काश्‍मीया वाही ने मेंसा के (इंटेलिजेंट कोशेंट) आईक्यू टेस्ट में सबसे ज्‍यादा 162 अंक हासिल किए हैं. काश्मीया ने 162 अंक वाली इस परीक्षा में पूरे 162 अंक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है.

मेंसा के आईक्‍यू टेस्‍ट को पास करने वाली काश्मिया ने कहा, ‘‘स्टीफन हॉकिंग और अलबर्ट आइंस्टीन जैसे लोगों से तुलना किए जाने से अभिभूत हूं. यह तुलना अकल्पनीय है और मेरा मानना है कि ऐसे दिग्गजों की कतार में शामिल होने के लिए बहुत सारी उपलब्धियां हासिल करनी होगी.’’ हॉकिंग और आईंस्टीन दोनों का आईक्यू 160 था.

लंदन में देत्स्चे बैंक में आईटी प्रबंधन परामर्शदाता विकास और पूजा वाही की बेटी काश्मिया ने अपने माता-पिता के समक्ष खुद को साबित करने के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया.

‘कैटल-3 बी मेनसा’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति रखने वाली आकलन प्रक्रिया है.

 

Related Articles

Back to top button