अजब-गजबमनोरंजन

इस लुक में नजर आएंगे ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर और कैटरीना

ranbir-and-katrina-5688b06670213_lबॉलीवुड के गॉसिप कपल रणबीर और कैटरीना की जल्द साथ आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म  में रणबीर कपूर एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे। निर्देशक अनुराग बसु की यह फिल्म एक ‘लव प्लस कॉमेडी’ फिल्म है।

पिछले साल आईं रणबीर की ‘तमाशा’ और कैटरीना की ‘फैंटम’ दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को काफी निराश किया।

खैर अब दोनों स्टार को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद है। बता दें कैटरीना की फरवरी माह में अभिषेक कपूर द्धारा निर्देशित फिल्म ‘फितूर’ के रिलीज होने की खबर है।

जिसका हाल ही में पहला पोस्टर रिलीज किया गया। जिसमें कैटरीना कैमरे की तरफ पीठ करे खड़ी हुईं हैं। पोस्टर में कैटरीना ‘सफेद ड्रेस’ और ‘लाल बाल’ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कैटरीना के साथ आदित्य राय कपूर और तब्बू भी नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button