इस वजह से मुश्किल में फंसी जशोदाबेन!
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: पीएम मोदी की वजह से एक बार फिर पत्नी जशोदाबेन मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को पासपोर्ट देने से मना कर दिया गया है।जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने बताया कि जशोदाबेन ने पिछले महीने पासपोर्ट की अर्जी दी थी, लेकिन अधिकारी ने उसे यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि पहले उन्हें मैरिज सर्टीफिकेट जमा करना होगा। अहमदाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ज़ेडए ख़ान ने बताया कि पासपोर्ट की अर्जी दस्तावेज़ पूरे न होने की वजह से रिजेक्ट की गई है।अशोक मोदी बताया कि उन्होंने अधिकारी को कहा कि जशोदाबेन ने 1968 में नरेंद्र भाई मोदी से शादी की थी। उन दिनों में मैरिज सर्टीफिकेट आवश्यक नहीं होता था। लेकिन पासपोर्ट कार्यालय ने अर्जी लेने से इनकार करते हुए कहा कि मैरिज सर्टीफिकेट या शपथपत्र के बिना जशोदाबेन को पासपोर्ट जारी नहीं किया जा सकता है। अशोकभाई ने कहा कि विदेशों में रह रहे हमारे मित्र और रिश्तेदार चाहते हैं कि जशोदाबेन उनसे मिलने जाएं। इसलिए पासपोर्ट की अर्जी दी गई थी। अब हम पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए क़ानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि जशोदाबेन फिलहाल उत्तरी गुजरात के ब्रह्मवदा गांव में भाई अशोक मोदी के साथ रहती हैं और वो एक रिटायर स्कूल अध्यापिका हैं।