अजब-गजब

इस वजह से हर रोज मैकडॉनल्ड में खाना खाते हैं ये बुजुर्ग दंपति

लजीज खाने के दीवाने अपना पसंदीदा खाना खाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे लोग जीने के लिए नहीं खाते बल्कि खाने के लिए जीते हैं। ब्रिटेन में एक ऐसी ही दंपति है जो 23 साल से हर दिन मैकडॉनल्ड में खाना खाती है। 83 वर्षीय टॉम जोन्स और उनकी 82 साल की पत्नी पॉलिन को मैकडॉनल्ड के इस रेस्त्रां से गजब का प्यार है। दोनों यहां के स्वाद के इस कदर दीवाने हैं कि हर दिन यहां आकर खाते हैं।

इस वजह से हर रोज मैकडॉनल्ड में खाना खाते हैं ये बुजुर्ग दंपति

दिलचस्प बात यह है कि हर रोज फास्टफूड खाने के बावजूद इनकी सेहत पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा है। दीवानगी का आलम यह है कि दंपति रोज 2.5 किमी का रास्ता पैदल तय करके यहां पहुंचती है।  फास्टफूड के अलावा एक्सरसाइज भी इनकी लाइफ का अहम हिस्सा है।

कॉमन ऑर्डर है- चिकन नगेट्स और बार्बेक्यू चिकन रैप
टॉम की मानें तो वह हर रोज, सप्ताह के सातों दिन कम से कम एक बार इस रेस्त्रां में जरूर जाते हैं। टॉम को बिग मैक बर्गर बहुत पसंद है। वहीं पॉलिन अपनी चाहत के हिसाब से हर दिन अलग ऑर्डर करती हैं।  लेकिन दोनों के फूड ऑर्डर में चिकन नगेट्स और बार्बेक्यू चिकन रैप जरूर होता है।

पॉलिन कहती हैं कि रेस्त्रां का खाना तो स्वादिष्ट है ही, साथ ही यहां के स्टाफ भी बहुत ही अच्छे हैं। अब तो ऐसा लगता है जैसे यह रेस्त्रां हमारी बिल्डिंग का ही हिस्सा और रेस्त्रां के स्टाफ घर के सदस्य की तरह हैं।

23 साल से हर रोज लगा रहे हैं हाजिरी 
मैकडॉनल्ड ब्रांच के पॉल पीयर्सन के मुताबिक, यह दंपति यहां हर रोज आती है। यह हमारी फेवरेट हैं, ये ऐसे ग्राहक हैं जिन्हें हम हमेशा अपनी सेवाएं देना चाहेंगे। हमें खुशी है कि यह 23 साल से हर रोज यहां आ रहे हैं। फास्टफूड खाने को लेकर आम धारणा को गलत साबित करते हुए इस दंपति का कहना है कि हम हर रोज फास्टफूड खाते हैं, 2.5 किमी पैदल चलने के अलावा एक्सरसाइज भी करते हैं। हमारे सेहत पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ा है।

Related Articles

Back to top button