टेक्नोलॉजी

इस वर्ष भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 62.7 करोड़ के पार

नई दिल्ली : ग्रामीण भारत में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के कारण, इस साल के अंत तक देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 62.7 करोड़ के पार पहुंच जाएगी, जो 2018 के 56.6 करोड़ यूजर्स से 11 प्रतिशत ज्यादा है। बुधवार को एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। मार्केट रिसर्च कंपनी कंतार आईएमआरबी द्वारा जारी रिपोर्ट आईसीयूबीईटीएम 2018 के अनुसार, जहां शहरों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सात प्रतिशत बढ़कर 2018 में 31.5 करोड़ हो गई थी, वहीं ग्रामीण भारत में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। अनुमान है कि ग्रामीण भारत में 25.1 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और यह संख्या 2019 के अंत तक 29 करोड़ हो सकती है। कंतार आईएमआरबी की मीडिया ऐंड डिजिटल के प्रबंध निदेशक हेमंत मेहता ने कहा, ‘यह देखना सुखद है कि डिजिटल क्रांति अब छोटे कस्बों और गांवों में भी फैल रही है जो शायद डाटा की सस्ती कीमतों पर इंटरनेट की उपलब्धता के कारण संभव हुआ है।’ गौरतलब है कि भारत में मोबाइल डाटा की कीमतें दुनियाभर में सबसे सस्ती हैं। आंकड़ों के अनुसार, गांवों और शहरों में पिछले साल इंटरनेट यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी के मामले में बिहार 35 फीसदी वृद्धि के साथ सबसे ऊपर रहा। भारत में इंटरनेट उपयोग करने के मामले में जेंडर गैप की खाई कम हुई है। देश में इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में महिलाओं का आंकड़ा 42 फीसदी का है। खास बात यह है कि वे इंटरनेट पर पुरुषों के बराबर समय देती हैं।

Related Articles

Back to top button