व्यापार
इस शख्स ने पहली बार में ही खरीदे 100 हवाई जहाज
नई दिल्ली (5 नवंबर): देश की सबसे बड़ी प्राइवेट और प्रॉफिट कमाने वाली इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राहुल भाटिया एक वक्त अपने पिता से अलग कुछ अपने मन का करना चाहते थे,वो एक स्कूल टीचर बनना चाहते थे। पहली बार में 100 ऐरोप्लेन, दूसरी बार में 180 और तीसरी बार में 250 प्लेन का रिकॉर्ड ऑर्डर बुक करने वाले राहुल भाटिया सचमुच केस स्टडी से कम नहीं।
उन्हें असल जिंदगी लो-प्रोफाइल पर्सनैलिटी कहना गलत नहीं। सिंपल लाइफस्टाइल, कूल नैचर और ध्यान केवल बिजनेस पर। वे खुद को जितना टफ कस्टमर कहते हैं, उतना ही अपने कस्टमर्स पर ध्यान देते हैं। पिता कपिल भाटिया की तरह वे ज्यादा बोलते नहीं हैं। लाइमलाइट से दूर रहते हैं। बिजनेस सूट की बजाए कैजुअल शर्ट पहनना पसंद करते हैं। अपना पूरा फोकस बिजनेस पर रहे, इसलिए ज्यादा लोगों से मिलते भी नहीं हैं।