अजब-गजबमनोरंजन

इस साल के बाद नहीं गाएंगे अरिजीत सिंह, किया खुलासा

arijit-singh_1480411353अपनी जादुई आवाज के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके सिंगर अरिजीत सिंह ने खुद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अब शायद वो गाना नहीं गाएंगे।

मिड डे को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अरिजीत सिंह उस वक्त सभी के होश उड़ा दिए जब उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरा सफर ज्यादा लंबा है। शायद (गायकी में) ये मेरा आखिरी साल हो।’

अरिजीत सिंह का ये कन्फेशन काफी चौंकाने वाला है। हालांकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि किसी एक जॉनर के गाने गाकर वो अपने करियर को बचा सकते हैं क्योंकि तब शायद उनकी पहचान उस सिंगर की हो जाएगी कि जो एक जॉनर के गाने गाता है। इस लिहाज से उनका करियर भी बच जाएगा और उन्हें गाने भी मिलते रहेंगे।

एक तरफ जहां अरिजीत का ये खुलासा बेहद चौंकाने वाला हैं वहीं दूसरी ओर हैरानी इस बात को लेकर है कि आखिर अरिजीत को ऐसा क्यों लगता है कि उनका करियर खतरे में है और ज्यादा नहीं चलेगा ? आज अरिजीत टॉप के गायकों में शुमार हैं। हर छोटे-बड़े फिल्ममेकर की वो पसंद हैं, यहां तक कि उभरते गायकों के लिए भी वो एक आदर्श हैं। ऐसे में ये खुलासा हिलाकर रख देने वाला है।

साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ में उन्होंने पहला गाना गाया था। इसके बाद उन्हें कुछ ज्यादा लोकप्रियता तो नहीं मिली लेकिन इसके बाद ‘आशिकी 2’ में गाए गाने ‘तुम ही हो’ उनके करियर की दिशा ही बदल दी। उसके बाद से उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज आलम ये है कि लगभग हर फिल्म के गानों में अरिजीत सिंह की आवाज को सुना जा सकता है। लोग किस कदर उनकी आवाज के कायल हैं ये उनकी लोकप्रियता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button