![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/narendra-modi_1465247256.jpeg)
![narendra-modi_1465247256](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/narendra-modi_1465247256-300x139.jpeg)
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्ति कांत दास ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वर्ष 2015-16 के दौरान विकास दर 7.6 फीसदी रही। इस साल बेहतर मानसून की भविष्यवाणी की गई है और यह सामान्य रहेगा।
इसे देखते हुए 8 फीसदी की विकास दर हासिल हो सकती है। चालू वर्ष के लिए वित्त मंत्रालय की आर्थिक समीक्षा ने जहां सात से पौने आठ फीसदी की विकास दर हासिल होने का अनुमान व्यक्त किया है, वहीं रिजर्व बैंक ने 7.6 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया है।
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने से संबंधित जनमत संग्रह (ब्रेग्जिट) की वजह से मु्द्रा एवं शेयर बाजार में उतार चढ़ाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दास ने कहा कि यह कुछ दिनों तक चलेगा। लेकिन इस तरह की स्थिति से निबटने में भारत सक्षम है और इस समस्या से भी पार पा लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ब्रेग्जिट परिणाम आने के बाद बीते शुक्रवार को बांबे शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 1,100 अंक तक टूट गया था। हालांकि बाद में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और बाजार बंद होने के समय यह 605 अंक नीचे था। उस दिन रुपया भी डॉलर के मुकाबले 68 से भी ज्यादा टूट गया था।