

निया शर्मा जी टीवी के गोल्ड अवार्ड शो में पहुंची। काफ्टान स्टाइल के गाउन में निया गजब दिख रही थीं। जैसे ही वो स्टेज पर आने लगीं तो उनका गाउन कमर से सरक गया। इससे निया सकपका गईं। वो पीछे हाथ ले जाकर जब गाउन ठीक कर रही थीं तो हर कैमरा वहीं जाकर टिक गया।
निया ने जैसै-तैसे खुद को संभाला और कैमरे के सामने सहज दिखने की कोशिश की। गाउन में जबरदस्त दिख रही निया ने जमकर फोटो खिंचाए। हालांकि वो अपने साथ हुए मामले को भूली नहीं और इसका जिक्र भी कर दिया कि मीडिया ने उनके साथ अच्छा नहीं किया।