इस हीरोइन के साथ सेट पर हुआ भयंकर हादसा, बाल-बाल बची

टीवी शो ‘क्या कसूर है अमला का’ की लीड हीरोइन पंखुड़ी अवस्थी हाल में सेट पर एक भयंकर हादसे का शिकार होते होते बचीं। पंखुड़ी को सेट पर इलेक्ट्रिक शॉक लग गया जिसकी वजह से वो खुद को संभाल नहीं पाईं और कांपने लगीं।
‘बाहुबली 2’ ने सबसे महंगे टिकट का बनाया रिकॉर्ड, खर्च करने होंगे 2400 रुपए
बिजली के झटके के बाद पंखुड़ी की हालत काफी खराब हो गई। उनका हाथ भी जल गया। बता दें कि सेट पर तार फिक्स करने का काम चल रहा था और सभी को इस बारे में खास हिदायत दे दी गई थी कि वो भूल कर भी किसी तार या बोर्ड को टच ना करें।
लेकिन पंखुड़ी गलती से एक स्विच बोर्ड को टच कर बैठीं। टच करते ही पंखुड़ी को इतनी जोर का बिजली का झटका लगा कि उनका शरीर थर-थर कांपने लगा और चक्कर आ गए।
इस मशहूर एक्टर के बेटे को डेट कर रही है SUPERHOT पूनम
पंखुड़ी को ऐसी हालत में देख सेट पर मौजूद लोग उनकी मदद के लिए दौड़े और बड़ी मुश्किल से उन्हें उस बोर्ड से छुड़ाया।
पंखुड़ी को ऐसी हालत में देख सेट पर मौजूद लोग उनकी मदद के लिए दौड़े और बड़ी मुश्किल से उन्हें उस बोर्ड से छुड़ाया।