व्यापार

ईंधन की खपत का रिकार्ड

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
fuel investनई दिल्ली: भारत में ईंधन की खपत सितंबर में 15.1 प्रतिशत बढ़ी जो दशक भर में सबसे अधिक है और इससे एशिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था में औद्योगिक गतिविधि में तेजी का संकेत मिलता है। पैट्रोलियम मंत्रालय के पैट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण कोष के आंकडों के मुताबिक सितंबर में ईंधन की खपत 15.1 प्रतिशत बढकर 1.469 करोड टन हो गई जो पिछले साल के इसी महीने 1.277 करोड़ टन थी। देश में डीजल की खपत सबसे अधिक होती है और इसकी बिक्री 20.1 प्रतिशत बढकर 58.86 लाख टन पहुंच गई। पैट्रोल की खपत 25.4 प्रतिशत बढकर 18.79 लाख टन हो गयी जबकि रसोई गैस (एलपीजी) की मांग 4.1 प्रतिशत बढकर 16.14 लाख टन रही।

Related Articles

Back to top button