ईडी के साथ सहयोग करता रहूंगा : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख
मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ईडी ने मुझे दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए दो समन भेजे हैं, जिनका मैंने दो विस्तृत पत्रों के साथ जवाब दिया है, जिसमें ‘ईसीआईआर’ की एक प्रति और साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची प्रदान करने का अनुरोध किया गया है ताकि मैं इन दस्तावेजों का मिलान कर सकूं और उन्हें भेज सकूं। देशमुख ने कहा कि मैंने पहले भी ईडी के साथ सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा। मालूम हो कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ वसूली मामले में ईडी कार्रवाई कर रही है।
पीएमएलए अदालत ने बृहस्पतिवार को मनी लांड्रिंग मामले में अनिल देशमुख के दो सहयोगियों की ईडी हिरासत 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। मामले में अनिल देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे व निजी सहायक रहे कुंदन शिंदे को प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई व नागपुर में की गई छापेमारी के दौरान 26 जून को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया गया है। हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद इन्हें ईडी ने विशेष अदालत के सामने पेश किया था।