उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ
ईदगाह में पहली बार महिलाए करेंगी ईद की नमाज़ अदा
एजेंसी/ लखनऊ: धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर छिड़ी बहस के बाद लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह में पहली बार औरतों के ईद की नमाज अदा करने के लिये अलग से इंतजाम किया गया है. आज ईद के मौके पर यहाँ बड़ी संख्या में महिलाए नमाज़ अदा करेंगी.
बुधवार को ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया, इस बार ऐशबाग ईदगाह में औरतों के लिये ईद की नमाज का खास इंतजाम किया गया है. ऐसा पहली बार किया गया है. ईदगाह में पुरषों के साथ-साथ पहली बार बड़ी संख्या में महिलाएं भी ईद की नमाज अदा कर सकेंगी.
उन्होंने बताया कि ईदगाह के दरवाजे पहले भी महिलाओं के लिये बंद नहीं थे, लेकिन पूर्व में उनके लिये नमाज का अलग इंतजाम नहीं किया जाता था. इस बार विशेष प्रबन्ध की वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं ईदगाह में नमाज पढ़ सकेंगी.