ईद को प्यार से मनाने का बच्चों ने दिया संदेश
मीरजापुर। महुवरिया स्थित किड्स इण्टरनेशनल स्कूल में कौमी तहजीब को कायम रखते हुए सभी धर्मो के नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा ईद को प्यार से मनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर किड्स इण्टरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि देश की कौमी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए प्रतीक के रूप में पर्व मनाये जाने चाहिए। बच्चे देश के भविष्य होते है। बच्चों ने त्यौहार के माध्यम से गंगा-जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए प्रतीक के रूप में पर्व मनाये जाने चाहिए। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चों ने त्यौहार के माध्यम से गंगा-जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए समाज को एक साथ मिलकर रहने का संदेश दिया। इमरान खान ने कहा कि इंसान से इंसान को हो भाईचारा, बस ईद पे यही है पैगाम हमारा। स्कूल की कोआर्डिनेटर जया गुप्ता ने कहा कि ईद में सभी लोग आपस में खुशी बांटे, भाईचारा कायम रखे तथा सेवईयॉ का आनन्द ले। किड्स इण्टरनेशनल स्कूल के बच्चों को गिफ्रट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर नाजनीन खान, आकांक्षा, साक्षी कुशवाहा, स्नेहा गुप्ता, ऐश्वर्या, शाहिदा परवीन, मंजू गुप्ता, शीला, सुनीता, शकील खान, मुराद अली आदि लोग उपस्थित रहे।