अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इजराइल को बताया ‘कैंसर कारक ट्यूमर’
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को इजराइल को ‘‘कैंसर कारक ट्यूमर’’ बताया जिसे पश्चिमी देशों ने पश्चिम एशिया में अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया है। ईरान के नेता अक्सर इजराइल की निंदा करते हैं और उसके समाप्त होने की भविष्यवाणी करते हैं लेकिन अपेक्षाकृत नरमपंथी रूहानी ऐसी बयानबाजी नहीं करते हैं। रूहानी ने वार्षिक इस्लामी एकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के मनहूस परिणामों में से एक क्षेत्र में एक कैंसर कारक ट्यूमर का निर्माण था।’’
उन्होंने इजराइल को एक ‘‘फर्जी शासन’’ करार दिया जिसे पश्चिमी देशों द्वारा स्थापित किया गया है। ईरान हिजबुल्ला और हमास जैसे आतंकवादी समूहों का समर्थन करता है जो इजराइल के विनाश को प्रतिबद्ध हैं।
रूहानी ने ईरान के क्षेत्रीय प्रतिद्धंद्वी सऊदी अरब की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका इजराइल की रक्षा करने के लिए ‘‘क्षेत्रीय मुस्लिम देशों’’ के साथ अपने निकट संबंधों का इस्तेमाल करता है।