ईरान न्यूक्लियर डील होने से घटे कच्चे तेल के दाम
सिंगापुरः ईरान और दुनिया की 6 महाशक्तियों के बीच न्यूक्लियर डील होने के बाद मंगलवार को तेल के मूल्यों में गिरावट आई। इस डील के नतीजे में तेहरान पर लगी पाबंदी में ढील दी जा सकती है और इसके तेल निर्यात में धीरे-धीरे बढ़ोतरी आ सकती है। इस डील का नतीजा ब्रेंट क्रुड पर देखने को मिला जो 1.6 फीसदी गिरावट के साथ 56.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। इस डील के बाद ईरान पर लंबे समय से लगे आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। डील के बाद ईरान के एक डिप्लोमैट ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “आखिरकार, हम एक अच्छे नतीजे पर पहुंचे गए हैं, भगवान हमारे देश की रक्षा करेगा।” मंगलवार को ईरानी और वर्ल्ड पावर्स के बीच केवल कुछ मिनट की मीटिंग के बाद ही यह डील फाइनल हो गई। इस समझौते के बाद ईरान के मुद्दे पर टकराव खत्म होगा। ईरान अपना ऑयल प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाएगा और इस वजह से दुनिया में तेल की कीमतें काफी हद तक काबू में आ सकेंगी। भारत और ईरान के बीच रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं, हालांकि भारत ने यूएन में ईरान के खिलाफ वोटिंग की थी। भारत ईरान से कम कीमत पर तेल इम्पोर्ट कर सकेगा। इससे इंडियन इकोनॉमी रफ्तार पकड़ सकेगी। भारत ईरान को आईटी समेत कई क्षेत्रों में मदद कर अपना एक्सपोर्ट भी बढ़ा सकेगा।