राष्ट्रीय
ईरान में फंसा नवयुवक, पिता ने लगाई पीएम मोदी से बेटे को वापिस लाने की गुहार
नई दिल्ली: मुंबई के एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ईरान में अपने फंसे बेटे को वापस लाने का अनुरोध किया है। श्याम येनपुरे नाम के शख्स ने बताया, “वह (बेटा) 2019 में मर्चेंट नेवी में काम करने के लिए ईरान गया था। पिछले साल, उसके जहाज से हेरोइन की खेप बरामद की गई थी और ईरान के अधिकारियों ने नाव को जब्त कर उन्हें जेल में डाल दिया था।”
येनपुरे ने आगे बताया, “जांच के बाद, उन्होंने उसे छोड़ दिया, लेकिन पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज वापस नहीं किए। कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है इसलिए मैंने पीएम से अनुरोध किया कि ईरान से हमारे बच्चों को वापस लाने में हमारी मदद करें। मुझे उसकी लोकेशन भी नहीं पता। उसके साथ चार अन्य भारतीय फंसे हुए हैं।”