अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का पंजीकरण शुरू

तेहरान:  ईरान के आंतरिक मामलों के मंत्री अब्दुलरजा रहमानी फाजली ने घोषणा की है कि ईरान में 12वें राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का पंजीकरण सोमवार को तेहरान में शुरू हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजीकरण पांच दिनों तक चलेगा और चुनाव में हिस्सा लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों की अर्हता की जांच देश का सर्वोच्च विधायी निकाय गार्डियन काउंसिल ऑफ द कॉन्स्टीट्यूशन करेगा।

काउंसिल उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करेगी और 27 अप्रैल तक चुनाव लड़ने के लिए योग्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा। राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रचार 28 अप्रैल से शुरू होगा, जो 17 मई तक जारी रहेगा। 

उम्मीदवारों के पास चुनाव प्रचार के लिए 20 दिनों का समय होगा। मतदान 19 मई को होगा। प्रेस टीवी की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवार का ईरानी नागरिक, विवेकपूर्ण, नेतृत्व कार्य करने में सक्षम, धार्मिक तथा इस्लामिक गणराज्यों के सिद्धांतों तथा इसके आधिकारिक धर्म को मानने वाला होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button