ईशा कोपिकर का कास्टिंग काउच पर खुलासा, बोलीं- अकेले में मिलने बुलाया और…
बीते साल तनुश्री दत्ता ने मीटू अभियान के तहत के अपनी आपबीती को दुनिया के सामने रखा था। उन्होंने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए। इस शुरुआत के बाद बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां सामने आईं और उन्होंने अपने साथ हुए शोषण की कहानियां को साझा किया। ये मुहिम लगातार बॉलीवुड में चल रही है। हाल ही में अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया।
ईशा कोपिकर ने कुछ सालों पहले ही फिल्मों से ब्रेक ले लिया। इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी अनुभव शेयर करते हुए एक बड़े सुपरस्टार पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है।
पिंकविला से बातचीत में ईशा कोपिकर ने बताया कि एक बड़े सुपरस्टार ने उन्हें अकेले में मिलने के लिए कहा था। ईशा ने कहा, ‘हां, मुझे भी प्रस्ताव मिला था। एक फिल्म निर्माता ने मुझसे कहा था कि एक फिल्म बन रही है। तुम्हें अभिनेताओं की गुड बुक में रहने की जरूरत है। इसलिए मैंने उन्हें कॉल किया है। अभिनेता ने मुझे अपने पूरे दिन का शेड्यूल बताया। वो अभिनेता सुबह जल्दी उठता है और जिम जाता है। इसके बाद उस अभिनेता ने मुझे उनकी डबिंग और कुछ काम के दौरान मिलने के लिए बुलाया।’
बातचीत में ईशा ने आगे बताया- ‘उसने मुझसे पूछा कि मैं किसके साथ आ रही हूं। तो मैंने उन्हें कहा कि मैं अपने ड्राइवर के साथ आऊंगी। इसके बाद उसने कहा कि किसी के साथ मत आना। ‘
‘मैं उस वक्त इतनी छोटी नहीं थी कि मुझे ही न चले कि क्या हो रहा है। इसलिए मैंने कहा कि मैं कल फ्री नहीं हूं। मैं आपको बाद में बता दूंगी। इस घटना के बाद मैंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि उन्हें मेरे टैलेंट पर मुझे कास्ट करना चाहिए। एक रोल के लिए मुझे ये सब काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।’
इस घटना के अलावा ईशा ने ये बताया कि उन्हें कई बार कुछ बड़े सेक्रेटरियों ने गलत तरीके से भी छुआ है। उन्हें नेपोटिज्म के चलते फिल्मों में कई बार रोल नहीं मिला। उनका रोल छीनकर किसी की गर्लफ्रेंड को दे दिया गया या फिर किसी की बेटी को।