राष्ट्रीय

ईशा देओल बनाएंगी फिल्म

esha-deolमुंबई । ईशा देओल अपना खुद का प्रोडक्शन बैनर ‘ईशा एंटरटेनमेंट’ शुरू करने के साथ ही अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनने वालीं अभिनेत्रियों की सूची में शुमार हो गई हैं। ‘युवा’ फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाली ईशा ने बैनर के नाम की अंकशास्त्री से जांच भी करा ली है। 32 वर्षीया ने यहां मंगलवार को एक फूड शो पर कहा  ‘‘मेरे प्रोडक्शन का नाम ईशा एंटरटेनमेंट है। मैं अंकशास्त्री से इसकी जांच करा चुकी हूं…यह एकदम ठीक है। हर कोई यह करता है  तो हमें क्यों नहीं करना चाहिए।’’ अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनने वाली अन्य अभिनेत्रियों में शिल्पा शेट्टी  लारा दत्ता और दीया मिर्जा शामिल हैं। ईशा ने फरवरी 2०12 में कारोबारी भरत तख्तानी से शादी कर ली। वह अन्य प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म का सह-निर्माण करने की राह देख रही हैं।

Related Articles

Back to top button