स्पोर्ट्स
ईस्ट बंगाल के खिलाफ दिल्ली में अपना मैच खेलेगी रियल कश्मीर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/Untitled-12-copy-30.png)
नयी दिल्ली : धारा 35 ए के कारण कश्मीर में मौजूद अनिश्चित हालात को देखते हुए रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने ईस्ट बंगाल के साथ 28 फरवरी का अपना घरेलू मैच दिल्ली में खेलने का आग्रह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से किया था जिसे महासंघ ने मंजूर कर लिया है। एआईएफएफ ने रियल कश्मीर की मांग को मंजूर करते हुए इस मैच को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया है। एआईएफएफ की लीग समिति ने सोमवार को अपनी बैठक में रियल कश्मीर और मिनर्वा पंजाब मामले की भी सुनवाई की। पंजाब की टीम 18 फरवरी को रियल कश्मीर से अपना मैच खेलने श्रीनगर नहीं गई थी। समिति ने इस मामले को फैसले के लिए एआईएफएफ की कार्यकारी समिति को सौंप दिया है।