अन्तर्राष्ट्रीय

ई-मेल लीक विवाद: ट्रंप बोले- अमेरिका में ब्रितानी राजदूत से नहीं रखेंगे कोई नाता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वह देश में ब्रिटेन के राजदूत सर किम डैरोच से अब आगे किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे। ट्रंप का यह बयान कूटनीतिक ई-मेलों के लीक होने के बाद आया है जिसमें राजदूत ने ट्रंप को ‘अकुशल’ बताया है। ट्रंप ने राजदूत किम डारोक के बारे में ट्वीट किया, ‘मैं राजदूत को नहीं जानता लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई पसंद नहीं करता या उनके बारे में किसी के अच्छे विचार नहीं हैं।’ वहीं ब्रिटेन इस घटना के बाद से रिश्तों में आई दूरी को पाटने की कोशिश में लगा हुआ है।

ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे और उनके प्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि ये ‘अच्छी खबर’ है कि ब्रिटेन को जल्द नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। अपने राजदूत को थेरेसा मे की ओर से मिल रहे लगातार समर्थन से नाराज ट्रंप ने ब्रेक्जिट वार्ता से निपटने के उनके तरीके पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, ‘अब हम उनसे (राजदूत से) कोई संबंध नहीं रखेंगे।’

यह है मामला
लीक इन टेलीग्राम में अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत किम डारोक ने ट्रंप को ‘अकुशल’ और उनके प्रशासन को ‘बेकार’ बताया था। जिसके बाद दोनों देशों की सरकार के बीच तनाव बढ़ गया।

ब्रिटेन की संसद से ब्रेक्जिट डील को पारित करवाने में विफल रहने के बाद थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब कंजर्वेटिव पार्टी के दो उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button