उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री रामस्वरूप कालेजेज में ई-बिजनेस समस्याएं एवं समाधान विषय पर सम्मेलन

लखनऊ : श्री रामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप आफ प्रोफेशनल कालेजेज और श्री रामस्वरूप मेंमोरियल विश्वविद्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में अर्न्तराष्ट्रीय शोध सम्मेलन ’ई-विजनेस समस्याएं एवं समाधान विषय’ पर आयोजित किया जा रहा है। इस कांफ्रेस में एशियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलाजी नालेज पार्टनर तथा एसोचैम यू0पी0 चैप्टर के समन्वयन में हो रहा है। इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बिरला ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति व उड़ीसा सरकार में वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 सुधाकर पण्डा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्हांेने कहा कि आज का परिवेश इतना टेक्नालाजी से प्रेरित और उसके प्रति उन्मुख है कि आनेवाला भविष्य का आधार केवल यही ई-विजनेस होने वाला है। आज भारत अपने गरीबी तथा बीमारियों से घिरा हुआ देश से होकर टेक्नालाजी प्रधान देश हो गया है। उद्घाटन सत्र में प्रो0 नितिन तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि भारत आज विश्व रैंकिंग में ’’ईज ऑफ विजनेस डूइंग इंडेक्स’’ में उंची छलांग लगाते हुए विश्व के चुनिन्दा देशों में शामिल हो चुका है।

इस अन्तराष्ट्रीय शोध सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एस.आर.एम.यू. के चान्सलर ई0 पंकज अग्रवाल ने कहा कि आज स्मार्ट फोन और टैबलेट के प्रयोग ने कम्प्यूटर का स्थान ले लिया है। जिससे सूचना का प्रवाह अत्यन्त तीव्र हो गया है, इससे विभिन्न सोसल साइट पर एक साथ उपस्थिति दर्ज करा सकते है। सूचना प्रो़द्योगिकी ने डिजिटल उपस्थिति को भी सरल बना दिया है, जिससे ई विजनेस करना आज सुगम हो चुका है। एस.आर.एम.जी.पी.सी. के निदेशक तथा सम्मेलन के संरक्षक प्रो0 आर0 के0 जायसवाल ने अतिथियांे तथा शोध-सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे शोधार्थियों का अपने व्यस्तम समय के बावजूद शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा उन्होने शोध-सम्मेलन के विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस सम्मेलन मे कई अंन्तराष्टीय शोध संस्थाओं तथा संगठनो से कुल 250 से अधिक शोध- पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button