व्यापार
ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड सुविधा शुरू की
नई दिल्ली (एजेंसी)। ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर ‘पहले खर्च और बाद में बिल के भुगतान’वाली क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा शुरू की है। पेटीएम तथा बैंक ने बताया कि पेटीएम-आईसीआईसीआई बैंक पोस्टपेड नाम से शुरू इस सुविधा के तहत ई-वॉलिट में पैसा नहीं होने के बाद भी पेटीएम के उपभोक्ता क्रेडिट लिमिट तक की राशि खर्च कर सकते हैं।
उन्हें पेटीएम को इस राशि के भुगतान के लिए 45 दिन तक का समय मिलेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए फिलहाल पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक दोनों का ग्राहक होना जरूरी होगा। बाद में यह गैर-आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। डिजिटल क्रेडिट खाता खोलने के लिए किसी तरह के कागजात जमा कराने या बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी। खाते के एक्टिवेशन की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन होगी।