ई स्नैपडील कंपनी करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/download.jpg)
नई दिल्लीः दिग्गज ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील 10 करोड़ डॉलर (करीब 665 करोड़ रुपए) शोपो में निवेश करेगी। कंपनी का मकसद हाल में शुरू इस मंच से 10 लाख विक्रेता को जोड़ना है। जुलाई में शुरू शोपो मोबाइल ओनली प्लेटफार्म है जिसका मकसद उन छोटी एवं एवं मझौली कंपनियों (एसएमबी) को एक मंच पर लाना है जो बड़े ई-कामर्स पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करा सकती।स्नैपडील के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुणाल बहल ने कहा, हमने जुलाई के मध्य में शोपो की शुरूआत की और हम पहले 20,000 दुकानों से इस मंच से जोड़ चुके हैं। हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, वह शानदार है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम को अगले एक साल में शोपो पर 10 लाख दुकानों के जुड़ने का पूरा भरोसा है।बहल ने कहा कि शोपो ब्रांड के विस्तार के लिए कंपनी अगले दो साल में 10 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। 14 सदस्यीय टीम द्वारा विकसित यह मंच उद्यमियों को अपने उत्पाद सूचीबद्ध कराने की अनुमति देता है। इसके लिए उन्हें कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है और लंबी सत्यापन प्रक्रिया से बच सकते हैं। साथ ही उन्हें बिक्री के लिए स्नैपडील को कोई कमीशन नहीं देना है।