अद्धयात्म

उगता सूरज भी खोल सकता है सफलता के द्वार

अगर आप कोई शुभ काम करने जा रहे है और आप चाहते है की आपके कार्य में कोई भी अड़चन ना आये तो हमारे द्वारा बताये गए टोटके को आज़माये. इस टोटके को करने से घर के अंदर सकारात्मकता तो आती ही है साथ ही आपके सारे बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे.उगता सूरज भी खोल सकता है सफलता के द्वार

ये भी पढ़ें: 15 जून, 2017, गुरुवार को क्या कहते हैं आपके सितारे

आइये जानते है इस टोटके के बारे में-

1-अगर आप किसी बहुत ज़रूरी कार्य की शुरुआत करने जा रहे है तो उस दिन सुबह गजानंद मंत्र का जाप करते रहे.और गणपति को 108 बार दूब अर्पित करें.

2-कहते है की गणेशा जी सारे विघ्न हर लेते है.इसलिए काम से घर से बाहर जा रहे है तो अपने घर के मंदिर में गणपति के पास रखा हुआ फूल अपने पास रख लें.

3-जब भी किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर जाये तो पांच दूब लेकर अपने पास रख लें. ऐसा करने से सफलता मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

4-गणेशजी को रोजाना पूजा करते वक़्त गुड़, नारियल का प्रसाद चढ़ाएं और धूप दीप से आरती करें.

5-अगर कोई काम बनते बनते  रह जाता है तो सुबह के समय उगते सूरज को एक मिनट तक लगातार देखते रहें.जब आंखों के सामने अंधेरा छाने लगे तो अपनी आँखों को बंद कर ले.उसके बाद अपने काम को करे,आपका रुका हुआ कार्य ज़रूर सफल होगा.

Related Articles

Back to top button