उच्चतम स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार में आई गिरावट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई: रिजर्व बैंक के जोखिम वाले ऋण और कॉर्पोरेट क्षेत्र की अस्थिरता को लेकर जतायी गई आशंका से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में पिछले दिवस 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार आज गिरावट पर बंद हुये। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.59 अंक और 0.04 फीसदी उतरकर 25838.71 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 4.90 अंक यानि 0.06 फीसदी फिसलकर 7861.05 अंक पर रहा। आरबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में कंपनियों के कमजोर बैलेंस शीट का वित्तीय प्रणाली पर पडऩे वाले असर के प्रति चेतावनी देते हुये कहा है कि इसकी निगरानी करने की जरूरत है। इससे निवेशकों की कमजोर निवेशधारणा के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट पर रहे। विदेशी बाजारों की मंदी के साथ ही क्रिस्मस और नववर्ष के अवकाश तथा अगले सप्ताह गुरूवार को होने वाले मासिक सौदा निपटान से पहले निवेशक बाजार में कोई खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है।इस दौरान एसबीआई, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक के डेढ फीसदी से अधिक की गिरावट ने भी बाजार पर दबाव बनाया। बीएसई के ऊर्जा, वित्त, बैंकिंग, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह की 0.91 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर शेष 15 समूहों में तेजी रही। दूरसंचार समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 1.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं, पावर, धातु, इंडस्ट्रियल्स, बेसिक मैटेरियल्स और यूटिलिटीज समूह में भी 0.84 फीसदी तक मजबूती रही। बीएसई में कुल 2905 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1556 में लिवाली और 1116 में बिकवाली दर्ज की गई जबकि 233 में स्थिरता रही। एनएसई में कुल 1464 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 800 बढ़त और 602 गिरावट पर रहे जबकि 62 में टिकाव रहा।