अन्तर्राष्ट्रीय

उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे दोनों कोरियाई देश

किम जोंग उन और मून जे- इन के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए प्योंगयांग और सोल के शीर्ष अधिकारी गुरुवार को असैन्य क्षेत्र में मुलाकात करेंगे. हाल में किम औचक चीन यात्रा पर पहुंचे थे. यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा थी.उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे दोनों कोरियाई देश

असैन्य क्षेत्र दोनों कोरियाई देशों के बीच एक छोटा सा स्थान है जहां किसी देश की सेना मौजूदा नहीं है. किम अगले महीने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे- इन से मिलेंगे. उसके बाद किम और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मई में भेंट होने की संभावना है.

इन देशों के बीच राजनयिक संबंधों में नरमी और सुधार दक्षिण कोरिया में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक के बाद आया है. उससे पहले करीब एक साल तक उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण थी और किम तथा ट्रंप बेहद कटु वाक युद्ध में उलझे हुए थे. (इनपुट-भाषा)

 
 
 

Related Articles

Back to top button