अजब-गजब
‘उड़ता पंजाब’ मेरे करियर के लिये बड़ा जोखिम : आलिया

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और महेश भट्ट की पुत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ उनके करियर के लिये सबसे बड़ा जोखिम है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में काम कर रही है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शाहिद कपूर और करीना कपूर की भी अहम भूमिका है। आलिया भट्ट फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को अपने करियर के लिये सबसे बड़ा जोखिम मानती है। आलिया ने कहा जो फिल्म मैं इस समय कर रही हूं, वह मेरे अब तक के करियर का सबसे बड़ा जोखिम है। मैं अभी फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती लेकिन यह जरूर कह सकती हूं कि मेरे लिए आज तक की सबसे मुश्किल फिल्म और भूमिका है।’’