एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बुधवार को चूहा दिखाई देने के बाद उसे वापस मुंबई बुलाना पड़ा। जबकि एक अन्य घटना में रनवे पर कुत्ते के आ जाने से एअर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे की देरी से उड़ान भर सकी।
सूत्रों के मुताबिक एअर इंडिया के विमान एआई-131 ने मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जब विमान तेहरान के नजदीक पहुंचा, तभी उसमें चूहा दिखाई दिया। हालांकि यह बात पूरी तरह पुख्ता नहीं थी कि विमान में चूहा है, लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से विमान को तत्काल मुंबई के लिए मोड़ दिया गया।
फ्लाइट में चूहा होने की घटना को लेकर डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए ने कहा कि मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट फ्लाइट ऑपरेशन चीफ को सौंप दी जाए।
अमृतसर में रनवे पर कुत्ता
वहीं अमृतसर से दुबई जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट की उड़ान में उस वक्त लेट हुई जब रनवे पर एक कुत्ता आ गया। घटना अमृतसर के श्री गुरूराम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है।
सूत्रों के मुताबिक, कुत्ता फ्लाइट के करीब आता इससे पहले ही उसे रोक लिया गया। हालांकि इस दौरान फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे लेट हो गई।